बलिया। जिलाधिकारी कार्यालय पर तैनात होमगार्ड की सोमवार को पेट में दर्द होने के बाद मौत हो गई. हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी काशीनाथ यादव (48) पुत्र राजबलम यादव बतौर होमगार्ड जिलाधिकारी कार्यालय पर तैनात था.
इसे भी पढ़ें – साध पूरा होते ही जश्न में डूबा सिकंदरपुर
रविवार की रात लगभग 11:00 बजे उसके पेट में दर्द हुआ. उसके सहयोगियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद उसका पेट दर्द ठीक हो गया. सोमवार को सुबह वह अपने गांव गायघाट चला गया. गांव पर उसके पेट में फिर दर्द की शिकायत हुई और उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर चले, परंतु रास्ते में स्थिति खराब होते देख हल्दी के पास के एक निजी अस्पताल में उसे ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – पकड़ी में मिट्टी की दिवार गिरने से किशोरी की मौत
होमगार्ड की मौत की खबर सुनते ही हल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. काशीनाथ यादव के आकस्मिक निधन से उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ ही टूट पड़ा. पत्नी उषा देवी पुत्र अशोक, अनिल, वकील तथा पुत्री खुशबू का रोते-रोते बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें – बारिश से किसानों के खिले चेहरे, हवा से उड़े होश