नेहता गांव में आधी रात गए खंगाल दिया घर, दसकर्म की चल रही थी तैयारी

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के नेहता गांव मे एक परिवार में चल रहें दसकर्म की तैयारियों के बीच शनिवार की रात में किसी समय चोरों ने एक मकान की अर्धनिर्मित खिड़की तोड़कर दो बक्से, दो अटैची व एक बैग मे रखें 40 हजार रुपये नगदी व सोने चांदी के पांच थान गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित की सूचना पर सुबह के समय मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार नेहता गांव निवासी श्रीकांत यादव पुत्र स्व० श्रीराम यादव की मां की मृत्यु पिछले 13 जनवरी को हो गई थी जिनका 10 कर्म 25 जनवरी को निर्धारित है. श्रीकांत परिवार के साथ शनिवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए. इसी दौरान चोर रात में किसी समय दीवार फांद कर घर में घुस गए, तथा एक बंद कमरे की खिड़की में लगे अस्थाई ईट को हटाकर कमरे में प्रवेश कर दो बक्से, दो अटैची व एक बैग लेकर फरार हो गए. घर वालों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब श्रीकांत यादव की पत्नी लगभग आधी रात को किसी कार्य वश उठी. तभी सामने वाले कमरे की खिड़की टूटी हुई देखकर पत्नी स्तब्ध हो गई व तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन कमरे के अंदर जाकर देखे तो सारा सामान गायब था. घटना के बाद परिजनों ने घर के आसपास बहुत खोजबीन किया. लेकिन कोई भी सामान नहीं मिला.

रविवार की सुबह एलएन नेशनल स्कूल ईट भट्ठे के मजदूरों के द्वारा सूचना मिली की एक बक्सा व एक अटैची खाली हालत मे पड़ा हैं. जिसके बाद परिजन ईट भठ्ठे से बक्सा व अटैची वापस घर लाये. पीड़ित ने इस संबंध में सिकन्दरपुर पुलिस को तहरीर दे दिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE