बिल्थरारोड (बलिया)। दशहरा व मोहर्रम के मद्देनजर रविवार को शान्ति समिति की बैठक पुलिस चौकी सीयर के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक में नगर निवासी खालिद जहीर ने जामा मस्जिद के समीप रास्ता खराब होने तथा नाले की पटिया टुटने, चन्दायर बल्लीपुर निवासी इकबाल ने रास्ते की समस्या और पशुहारी निवासी मु़ अब्बासी ने बिजली के तार नीचे लटके होने आदि की समस्या उठाई.
बिल्थरारोड की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
एसडीएम बाबू राम ने सम्बन्धित कर्मचारियों से समस्याओं का त्वरित निदान करने को कहा. साथ ही त्योहार के दौरान दोनों समुदायों के लोगों से आपसी सामन्जस्य बनाये रखने की अपील की. लोगों से पूरा प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर थानाध्यक्ष उभाव नन्हेराम सरोज, नायब तहसीलदार चन्र्दभूषण प़ताप, चौकी इन्चार्ज सन्तोष यादव, विद्युत विभाग के जेई सुधीर यादव, पूर्व नगर चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त, पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, दुर्गा प़साद मधुलाला, मन्टू जायसवाल, प़धान आलोक सिह, प़धान राजाराम राजभर, सुनील कुमार टिन्कू, खालिद जहीर, पिक्की वर्मा, मुहमम्द शहीद, सरदार महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – निकाला कैंडल मार्च, फूंका पाक पीएम का पुतला