एडीजी बनकर धौंस दिखा रहे थे, गिरफ्तार

बिल्थरारोड (बलिया)। एसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान उभाव एसओ नन्हे राम सरोज़ ने अपने आप को एडीजी बता कर पुलिस से धौस जताने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें – चितबड़ागांव में छह जालसाज हत्थे चढ़े

स्कार्पियो नगरा से चौकिया मोड़ होकर उभाव थाने की तरफ जा रही थी. स्कार्पियों सवार सायरन बजाते हुए तेजी से नगरा मालीपुर की तरफ से आ रहे थे, इसकी भनक लगने पर थानाध्यक्ष उभांव नन्हे राम सरोज़ चौकिया मोड़ स्वयं खड़े हो गए. जैसे ही गाड़ी सायरन बजाते हुए आई उसे रोकने के लिए हाथ दिया गया. गाड़ी में दो लड़के बैठे थे, जो अपने आप को एडीजी बता रहे थे. थानाध्यक्ष नन्हे राम सरोज ने जब पड़ताल की तो पता चला कि दोनों फर्जी हैं. उन्हें तुरन्त हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी.

इसे भी पढ़ें – डीआइजी धमके बलिया में, शांति मिशन संचालक से पूछताछ

पूछताछ के दौरान लड़कों ने अपना नाम अमित चौहान (25) पुत्र ब्रजकिशोर चौहान निवासी लखनऊ कैंट और रवि रावत (25) पुत्र आशाराम निवासी लखनऊ कैंट बताया. पुलिस को चकमा देने के लिए ये लड़के खुद को कभी एडीजी तो कभी पीडब्ल्यूडी का एडीजी या फिर प्रोजेक्ट डायरेक्टर बता रहे थे. थानाध्यक्ष उभाव नन्हेराम सरोज ने बताया कि गाड़ी का नम्बर UP 32 HF 4696 है. गाड़ी पर ब्लैक फ़िल्म भी लगी हुई है और आर्मी भी लिखा हुआ है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की पड़ताल जारी थी.

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’