


बांसडीह: कस्बे से लापता हुई तीन लड़कियों को कोतवाली पुलिस मंगलवार की सुबह बलिया रेलवे स्टेशन से पकड़ लायी है. लड़कियों को भगाने का आरोपी फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार, 20 नवम्बर की सुबह बांसडीह निवासी आशीष कुमार कस्बे की तीन नाबालिग लड़कियों को फुसला कर भगा ले गया था. कस्बा निवासी भरत राम ने 23 नवम्बर को कोतवाली में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ने तहरीर के आधार पर आईपीसी के तहत आशीष पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी. इस बीच मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस बलिया रेलवे स्टेशन जाकर अपहरणकर्ता से तीनों लड़कियों को छुड़ा लिया. हालांकि पुलिस को देखकर आरोपी भागने में सफल रहा. उसकी तलाश जारी है. पुलिस टीम में एसआई कालीशंकर तिवारी, कांस्टेबल सर्वण वर्मा, भोला यादव, मुसाफिर आदि शामिल थे.