भोजन पैकेट वितरण के आश्वासन पर अनशन समाप्त

बैरिया: दुबेछपरा में बंधे पर शरण लिए बाढ़ और कटान पीड़ितों को जिला प्रशासन द्वारा भोजन का पैकेट देना बंद करने नाराज इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह गुरुवार सुबह 10 बजे आमरण अनशन पर बैठ गए.

करीब 12 बजे पहुंचे एसडीएम बैरिया दुष्यंत कुमार मौर्य ने आज से ही भोजन के पैकेट बंधे पर रह रहे बाढ़-कटान पीड़ितों में बांटने का आश्वासन दिया. इसके बाद अनशन समाप्त हो गया.

उल्लेखनीय है कि दुबेछपरा रिंग बंधा टूटने के बाद गोपालपुर, उदईछपरा, चौबेछपरा, दुबेछपरा, प्रसाद छपरा सहित दर्जनों गांवों के बाढ़ का पानी घुस गया था. कई घर कट गए, लोग एनएच 31 पर सुघर छपरा से टेंगरही ढाला तक बंधे पर ही शरण लिए हैं.

पीड़ितों को सुबह के समय भोजन के लिए विधायक सुरेंद्र सिंह ने लंगर चलाया तथा शाम को जिला प्रशासन पकाया भोजन का पैकेट बांटता था. चार दिन पहले विधायक का लंगर और तीन दिन पहले जिला प्रशासन भी भोजन पैकेट देना बंद कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इंटक नेता विनोद सिंह ने बाढ़-कटान पीड़ितों को तत्काल भोजन का पैकेट देने, ध्वस्त मकानों के मालिकों को तत्काल राहत राशि देने और बेघर लोगों की सूची बनाकर उन्हें भूमि आवंटित कर आवास मुहैया कराने की मांग की है. एसडीएम के आश्वासन पर अनशन समाप्त हो गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE