रसड़ा : मथुरा महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में आनंद यादव ने 382 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. यादव ने अनिकेत सिंह को 25 मतों से हराया. कॉलेज में कुल 1246 मतों में से 747 विद्यार्थियों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
छात्र-छात्राओं ने अध्यक्ष पद पर आनंद यादव को 382 अनिकेत सिंह को 357, मुनीब यादव को 1 मत अवैध 3 तीन नोटा 4 मत का प्रयोग किया। उपाध्यक्ष पद पर नेहाल अहमद 371 मत पाकर अविनाश कुमार तिवारी (185) और अंकित कुमार गुप्ता(182) को हराया.
महामंत्री पद पर उश्वर दयाल 373 मत पाकर 360 मत पाने वाले अभिषेक कुमार सिंह को हराया. पुस्कालय मंत्री नितेश कुमार सिंह पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. चुनाव अधिकारी डॉ बब्बन राम ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र सौपे.
प्राचार्य डॉ धनञ्जय सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. विजयी प्रत्याशियों को पुलिस ने अपने वाहन से घर पहुंचाया.
चुनाव में डॉ उर्मिला सिंह, सुनील दुबे और स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, तहसीलदार राम नरायण वर्मा, क्षेत्राधिकारी केपी सिंह मौजूद रहे. कोतवाल सौरभ कुमार राय पुलिस फ़ोर्स के साथ राउंड देते रहे.
उधर, मथुरा महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मतगणना का विरोध कर रहे तीन छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.