

सुखपुरा : तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने बिजली विभाग की कलई खोल कर रख दी है. विगत दो वर्षों में पेड़ो की डालियों की कटाई न होने तथा पोलों की ग्राउंडिंग नहीं होने से जहां तहां पोल उखड़ गये है.
बाकी कसर बारिश ने पूरा कर रही है. विगत वर्ष बिजली उप केन्द्र की छत का मरम्मत कार्य हुआ. छत के टपकने की वजह से आपूर्ति करने वाली मशीनें भीग रही है.

उन्हें प्लास्टिक की चादर से ढंकने का कार्य किया गया है. विद्युत उप केंद्र सुखपुरा पूरी तरह से पानी से घिरा हुआ है और सारे उपकरण बरसात के कारण खराब हो रहे हैं.