बैरिया : बैरिया थाना क्षेत्र के पहाड़ गिर के मठिया (दयाछपरा) निवासी रामजी यादव ( 26) पुत्र योगेंद्र यादव की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार करीब 11 बजे रामजी एनएच 31 पर अपनी भैंस चरा रहा था. उसी दौरान भैंस किनारे के खड्ड की तरफ पानी देखकर जाने लगी. एनएच के किनारे बाढ़ का पानी लगा हुआ है. रामजी भैंस के गर्दन का पगहा पकड़कर उसे पानी में जाने से रोकना चाहता था
तभी भैंस से धक्का लगने से वह खड्ड के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. यह देख वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे. लोगों ने उसे बाहर निकाला और सीएचसी सोनबरसा ले आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर सीएचसी सोनबरसा पहुंचकर बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने रामजी के परिवार वालों को ढाढ़स बंधाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.