बैरिया : बाढ़ पीड़ितों को सरकारी भोजन का पैकेट मुहैया कराने वाली एजेंसी का तीन दिनों का भुगतान न करने का आग्रह भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत से की है,
साथ ही इस संदर्भ में इसकी सूचना राहत और बचाव आयुक्त उत्तर प्रदेश और प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को लिखित रूप से दिया है.
विधायक ने बताया कि रविवार, सोमवार और मंगलवार को पांडेयपुर, चिंतामणि राय के टोला, गुदरी सिंह के टोला, मिश्र गिरि के मठिया, मिश्र के हाता सहित गई गांवों के बाढ़ पीड़ितों को सरकारी भोजन के पैकेट नहीं दिये गये.
अधिकारियों ने बताया कि उनके बकाया भुगतान को लेकर गतिरोध था जो समाप्त हो गया. विधायक ने जोर देकर कहा कि जितने दिन भोजन के पैकेट नहीं बंटे हैं, उतने दिन का भुगतान नहीं होना चाहिये.
उन्होंने बाढ़ पीड़ितों और जागरूक लोगों से बाढ़ से घिरे सभी गांवों में हो रहे लोगों की असुविधाओं के बारे में उन्हें तत्काल बताने का आग्रह किया.