मौत तो बहाने ढूंढ लिया करती है

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बारापन्नो गांव के समीप शुक्रवार की सुबह लीलकर मोड़ पर बस की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी. रास्ते में अचानक बस के हॉर्न का तार कहीं से आपस में सट गया और वह लगातार बजने लगा. बस पर खलासी का काम कर रहे मनियर थाना क्षेत्र के निवासी मदन गोंड़ (45) नीचे से तार छुड़ाने के लिए उतर गया. तार छुड़ा कर वह अभी बस के नीचे से निकलने वाला ही था कि गलती से ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दिया. नतीजतन बस आगे बढ़ गयी और बस के चक्के के नीचे दबकर मदन की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

सिकंदरपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक या टैप करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’