उद्यम समागम को लेकर बैंकर्स की बैठक

बलिया: सितंबर की 27-28 तारीख को प्रस्तावित उद्यम समागम को लेकर बैंकर्स समिति की बैठक हुई. संयुक्त मजिस्ट्रेट/एसडीएम रसड़ा विपिन कुमार जैन ने बैंकर्स से पूरे सहयोग की अपेक्षा की.

उन्होंने कहा कि उद्यम समागम में बैंकर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. इन्वेस्टर समिट में आने वाले नए उद्यमियों को लोन संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने की चर्चा की गई. लीड बैंक मैनेजर डीके सिन्हा ने बैंकर्स की भूमिका बतायी.

उपायुक्त (उद्योग) राजीव कुमार पाठक ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट का उद्देश्य बैंकर्स की सक्रिय भूमिका से ही पूरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर बैठे dicballia@gmail.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बैठक में ईडीएम अभिजात सिंह, अनुपम सिंह भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’