बैरिया: मुरली छपरा में टापू में फंसे चार लोगों को NDRF की टीम ने रात में ही सुरक्षित बाहर निकाल परिवार के पास पहुंचा दिया. दुबेछपरा में NDRF की दो टीमें 6 नावों और 50 बचाव कर्मियों के साथ तहसील बैरिया, दुबे छपरा में मुस्तैदी से तैनात हैं.
टीमों के साथ गोताखोर, पैरामेडिक्स, टेकनीशियन, आदि डीप डाइविंग सेट,लाइफ ब्वॉय, लाइफ जैकेट,व अन्य बचाव उपकरणों के साथ बाढ़ राहत बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई है.
पिछली रात उप जिलाधिकारी बैरिया को सूचना मिली कि मुरली छपरा गांव में गंगा नदी के बीच बने टापू पर (शिवजी 42 ), जितना शाह (46). राजमंगल वर्मा (39) और उर्मिला देवी (37) चार लोग फंसे हैं. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत 12 बजे रात को मौके पर पहुंचकर उन्हें सही सलामत उनके परिवार वालों को सौंप दिया.
टीम में मुख्य भूमिका निभाने वाले कार्मिक निरीक्षक गोपी गुप्ता, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सभा चंद यादव, दीप डाइवर बृजेश कुमार, राम जनक चौरसिया, सोनू यादव सत्य प्रकाश, बेतार संचार देव यादव थे.