बैरिया :जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा)द्वारा जन जागरण और लोककल्याण शिविर आयोजित किया गया. बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनटन वर्मा और जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत की अध्यक्षता में शिवर नगर पंचायत स्थित पाण्डेयजी के शिवालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ.
जिलाधिकारी बलिया ने प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित लाभार्थियों से कहा कि इस योजना में लाभार्थियों को डूडा द्वारा मुफ्त आवास दिया जाता है.अगर कोई प्रलोभन देता है तो इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष, SDM या DM से करें.
आवास के लिए तीन किस्तों में ढाई लाख रुपये लाभार्थी के खाते में सीधे भेजा जाता है. उन्होंने लाभार्थियों को आवास का पैसा आवास बनाने में ही खर्च करने की सलाह दी.
बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका के बाद सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास शहरी बैरिया नगर पंचायत को मिला है. उन्होंने चेतावनी दी कि कहीं से कोई कर्मचारी,अधिकारी लाभार्थी से रिश्वत मांगने की बात सामने आने पर वह खुद उसे दंडित करेंगे.
नगर पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मनटन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास शहरी यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी और योगीजी की योजना है उन्होंने कहा कि वह खुद हर आवास की निगरानी करेंगे.
शिविर को SDM दुष्यंत कुमार मौर्य, परियोजना अधिकारी डूडा महेन्द्र प्रसाद राजभर ने संबोधित किया.
शिविर को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आशुतोष ओझा, मुंशीपल इंजीनियर डूडा मतीउर रहमान, सीओ डूडा विनोद सिंह, जिला समन्वयक अनुज कुमार, एडीसी निखिल सिंह, मंडल समन्वयक अश्वनी वर्मा, सीएमएम विनय गौतम, तहसीलदार श्रवण कुमार राठौड़, इंटक अध्यक्ष विनोद सिंह ने भी संबोधित किया.
डूडा के परियोजना अधिकारी महेन्द्र प्रसाद राजभर ने बताया कि इस नगर पंचायत को कुल 2944 प्रधानमंत्री आवास मिले हैं. ऐसे में प्रति आवास ढाई लाख रुपये के हिसाब से कुल 73 करोड़ 60 लाख रुपये का 2944 लाभार्थियों का पक्का मकान का निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया है.
जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत ने कहा बैरिया में एआरटीओ कार्यालय की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है. अचानक जल स्तर में भी वृद्धि हुई है, लिहाजा कटान पीड़ितों को हर सम्भव मदद की जायेगी.