छेड़खानी का आरोप लगा लड़कियों ने युवक को पीटा

बांसडीहरोड : छेड़खानी का आरोप लगा दो लड़कियों ने एक युवक को जमकर पीट दिया. छितौनी मंदिर के पास इस घटना से खलबली मच गयी. हालांकि इसको लेकर थाने में काफी बहस हुई.

देर शाम मऊ की रहने वाली लड़कियां अपने परिवार वालों के साथ घर चली गईं. लड़के को पुलिस ने निरुद्ध कर दिया. लोगों के मुताबिक आरोपी ऐसी हरकतों में कभी शामिल नहीं रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोनों लड़कियों का कहना था कि छेड़खानी के बाद उन्होंने उस लड़के को पीटा. दोनों लड़कियां मऊ के मधुबन इलाके में रहती हैं और पढ़ने के लिए बलिया आती हैं. बलिया आने पर कभी-कभी छितौनी शिव मंदिर में चली आती हैं.

इस बीच , लड़कियों के अभिभावकों ने पुलिस ने सूचना देकर बुला लिया. काफी देर तक चली पंचायत के बाद भी मामला नहीं सुलझ पाया. इसके बाद देर शाम दोनों लड़कियां अपने माता-पिता के साथ वहां से चली गईं. इधर पुलिस ने आरोपी युवक को शांति भंग में निरुद्ध कर दिया.

थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जांच हो रही है. जांच पूरी होने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’