नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर शिशु वर्ग में प्रथम

बैरिया : नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नवीन शाखा नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर रहा. प्रधानाचार्य डा. राजेंद्र पांडेय को प्रबंध समिति ने सम्मानित किया. किशोर वर्ग में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,माल्देपुर प्रथम रहा.

उल्लेखनीय है कि उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में खो -खो, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि आयोजित किये गये. इसमें शामिल प्रतियोगियों ने बेतहर प्रदर्शन किया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने सभी को पुरस्कार वितरित किये. आगंतुकों का आभार प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह, प्रबंधक डा. प्रदीप श्रीवास्तव और विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव ने जताया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’