सहतवार : ग्राम सभा सिगही के नयी बस्ती मे शिवमन्दिर पर जन चौपाल लगाकर ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं. वही कुछ लोगो ने वर्ष 2005 से 2010 के बीच अनुसूचित जाति के लोगो के लिए ग्राम सभा द्वारा आवंटित जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा जमाने की शिकायत की. ग्राम प्रधान ने कहा कि इसके बारे मे अधिकारियो से शिकायत कर समाधान कराया जायेगा.
उन्होने कहा कि इस गाँव के कुछ लोग गोलबन्द होकर गांव का विकास प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने मनगढन्त आरोप लगाने की बात भी कही. ग्राम प्रधान ने विकास के लिए लोगों का सहयोग मांगा.
शौचालय आवास की शिकायत के बारे में लोगो से पूछे जाने पर बताया कि यह सब मनगढंत है.
इस मौके पर गिरीजा शंकर सिह, बिरेन्द्रसिह, पवन कुंवर, विश्वजीत सिंह, मदनराम, मुन्नाराम, राजेश वर्मा, विवेकसिंह आदि ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता लल्लन कुंवर और संचालन ओमप्रकाशयादव ने किया.