राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री ट्रायल बैठक

ghazipur jail inmate suicide

बलिया:दीवानी न्यायालय में 14 सितम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये दीवानी न्यायालय में प्री ट्रायल बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विशेष अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी ने की.

नोडल अधिकारी ने बैंक अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में लाये जाने वाले मामलो की जानकारी ली. उन्होंने बैंक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना, परिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद, सर्विस में वेतन सम्बंधित विवाद और सेवानिवृत लाभ संबंधी विवाद, राजस्व और सिविल वादों को अधिक संख्या में निपटाने पर बल दिया. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’