चकहबसापुर के ग्रामीणों ने की फरियाद

इब्राहिमपट्टी (बलिया)। विकास खंड सीयर के ग्राम सभा चकहबसापुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में अनियमितता व मूल्य से अधिक दाम पर राशन देने की शिकायत जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों से की है.

इसे भी पढ़ें – ब्लाक कोटेदारों की सुखपुरा में बैठक

शिकायती पत्र में लिखा है कि कोटेदार मनजीत कुमार द्वारा 35 किलो की जगह 30 किलो वही बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों को 110 व 220 रुपये में राशन दिया जाता है. चीनी मात्र साल में दो से तीन बार ही दिया जाता है. कार्ड धारकों को मिट्टी तेल व राशन भी हर महीने उपलब्ध नहीं हो पाता है.

इसे भी पढ़ें – बस्तौरा के ग्रामीणों का कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन

बता दे कि इस ग्रामसभा में तीन सस्ते गल्ले की दुकानें हैं. वहीं दो दुकानदार अपना राशन हर महीने निर्धारित तिथि से वितरण कर देते हैं, तीसरे दुकानदार द्वारा समय से राशन न बांटने पर ग्रामीणों में आक्रोश है. जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. शिकायती पत्र देने वालों में अनिल कुमार, दीपचंद, रामकिशन, श्याम बहादुर, रेशमी देवी, बिंदु देवी, जानकी देवी सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – कोताही पर कोटेदार का निलम्बन, प्रधान भी राडार पर

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’