गाड़ी चोर गिरोह का भांडाफोड़, 12 वाहन बरामद

बलिया। बलिया जिले की पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर उनके पास से चोरी की 12 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने आज कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सात वाहन चोर सदर कोतवाली क्षेत्र के धरीक्षन दास की कुटिया के पास चोरी के बारह वाहनों के साथ मौजूद हैं, जिसके बाद पुलिस ने एक खंडहरनुमा मकान को घेरकर तलाशी ली और चोरों को वाहनों के साथ धर दबोचा.

बलिया जिले की पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर उनके पास से चोरी की 12 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के नाम टिंकू उर्फ आशीष गोंड़, चितरंजन तिवारी, दिनेश कुमार सिंह, फेंकू तुरहा, संतोष प्रसाद, कन्हैया राम और इरशाद हैं.

वाहन चोरों ने पुलिस को कहा कि सभी वाहन अलग-अलग स्थान से चोरी कर यहां इकट्ठा किया गया है. एक-दो दिन में वाहनों को बिहार ले जाकर बेचने की तैयारी चल रही थी, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को एक चोर के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE