बांकेलाल सिंह के अधूरे कार्य पूरे करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

सुखपुरा(बलिया) : बांकेलाल सिंह के आदर्शों को आत्मसात कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यह बात गीतकार बृजमोहन प्रसाद अनारी ने मंगलवार की शाम समाजसेवी,शिक्षक एवं शहीद स्मारक समिति के संस्थापक सदस्य बांकेलाल सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक पुस्तकालय-वाचनालय में आयोजित विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा में कही.
स्व. सिंह के जीवन के बारे में अनारी ने कहा कि समाजिक कार्यों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े स्व. सिंह के अधूरे कार्यो को पूरा करना हम सबका दायित्व है. गोष्ठी को लक्ष्मीचंद सिंह, उमेश सिंह,अबरार अहमद, हरेराम सिंह, आजाद सिंह आदि ने संबोधित किया. क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने स्व. सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रामनाथ सिंह, रविकांत सिंह, बूच्चू सिंह, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे.अध्यक्षता डॉ दीनानाथ ओझा व संचालन बसंत सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’