छात्रवृत्ति आवेदन को 3 सितम्बर तक लॉक करें संस्था, वंचित छात्रों के लिए भी अंतिम मौका

बलिया: कक्षा 9वीं, 10वीं,11 वीं और 12 वीं कक्षाओं की छात्रवृत्ति आवेदन को ऑनलाइन अग्रसारित करने की तारीख बढ़ा दी थी. हालांकि 11 वीं और 12 वीं कक्षाओं के छात्रवृत्ति आवेदन ही अब 3 सितम्बर से पहले तक किए जा सकेंगे. इस तिथि तक 9वीं, 10वीं छात्रवृत्ति आवेदन को संस्था द्वारा ऑनलाइन अग्रसारित किया जा सकेगा. समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी ने बताया कि 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम होना है. ऐसे में छात्रवृत्ति आवेदन से अगर अभी भी 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र वंचित रह गए हैं तो तत्काल ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन कर समस्त अभिलेखों सहित संस्था में जमा करने के साथ ऑनलाइन अग्रसारित या लॉक कराना सुनिश्चित करें. वहीं सभी संस्थाएं इस तिथि तक अग्रसारित औऱ डाटा लॉक करने की भी कार्यवाही पूरी कर लें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE