बच्चा लेकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुना, किया पुलिस को सुपुर्द

रेवती(बलिया)। चार वर्षीय बच्ची को लेकर भाग रहें युवक की धुनाई कर ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. बच्चा चोरी होने के अफवाहों के बीच थाना क्षेत्र के हड़ियांकला ग्राम सभा के नवापुरा बस्ती में मंगलवार की सुबह रमाशंकर यादव की चार वर्षीय बच्ची को लेकर एक 27 वर्षीय अज्ञात युवक भागने लगा. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. जुटी भीड़ ने उसकी धुनाई कर दी. मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह के समझाने पर ग्रामीणों ने उक्त युवक को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE