

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के चलते बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी का संचालन 18 से 20 अगस्त तक निरस्त रहेगा, जबकि शाहगंज-बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन की सेवा इस अवधि के दौरान फेफना रेलवे स्टेशन तक ही उपलब्ध रहेगी. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने शनिवार को बताया कि रेल प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण गाड़ी संख्या 55133/55134 बलिया वाराणसी सिटी बलिया पैसेंजर ट्रेन का संचलन 18 से 20 अगस्त 2019 तक निरस्त रहेगा.
