भव्यता के साथ सजाए गए शिवालय, वैदिक मंत्रों, संकीर्तन व हर हर महादेव की गूंज से गूंजता रहा इलाका
बैरिया(बलिया)। सावन की अंतिम सोमवारी पर इलाके के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रायः सभी गांव के शिवालयों को पूजा समितियों द्वारा भव्यता के साथ सजाया गया.
सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने वाले नर नारियों का सैलाब शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा.
हर हर महादेव व बम बम भोले तथा वैदिक मंत्रों एवं श्री भगवन्नाम संकीर्तन से दिशाएं गूंजती रहीं.
इसके अलावा भी आश्रम संकीर्तन नगर के शिवालय, बैरिया बुढ़वा महादेव, जमालपुर शिव मंदिर, कोटवां चूड़ेश्वर नाथ मंदिर, तालिवपुर में बुढ़वा महादेव मंदिर, रानीगंज में फुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ देखी गई.
तालिवपुर शिवालय पर शुरू हुआ श्री भगवान नाम संकीर्तन
http://https://youtu.be/EAkJAQ-g3ME
तालिवपुर स्थित शिवालय पर एक तरफ जहां भगवान शिव को जलाभिषेक करने वाले आस्थावान लोगों का तांता लगा रहा, वहीं मंदिर में 24 घंटे के लिए श्री भगवन्नाम संकीर्तन का भी आयोजन हुआ. पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि संकीर्तन समाप्त होने पर यहां विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है.
http://https://youtu.be/yhH_riT1Es0
शाम के समय अनुपम शोभा रही फुलेश्वर नाथ मंदिर की
रानीगंज बाजार में स्थित फुलेश्वर नाथ मंदिर को गुलाब और चमेली के फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया. मंदिर पर देर रात तक दर्शनार्थियों के आने का तांता लगा रहा.
योगी बाबा के मंदिर पर संकीर्तन संग भंडारा
http://https://youtu.be/BP2Fauq0P7U
उधर रानीगंज बाजार के बीचोबीच स्थित योगी बाबा मंदिर को भव्यता के साथ सजाया गया. योगी बाबा के प्रति रानीगंज बाजार के व्यापारियों में विशेष आस्था है. यहीं प्रणाम करने के बाद ही व्यापारी अपनी दुकानें खोलते हैं और बंद करने के बाद प्रणाम करके ही यहां से घर जाते हैं. योगी बाबा के मंदिर पर साज सज्जा के साथ ही संकीर्तन भी जारी रहा और भंडारा भी.