नीलगाय से टकराई बाइक, तीन घायल

बैरिया(बलिया)। एनएच 31 पर सोनबरसा गांव से पूरब बृहस्पतिवार की देर शाम बाइक-नीलगाय की टक्कर में दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए CHC सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उनकी स्थिति को गंभीर देखते हए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. किंतु मोबाइल फोन की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा ले गए.
सारण (बिहार) जनपद अंतर्गत के गड़खा बाजार निवासी रामकुमार गुप्ता (30), उनकी पत्नी साधना गुप्ता (28) व उनका बहन रजनी गुप्ता (19) अपने रिश्तेदार के घर सहतवार से छठिहार में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि सोनबरसा पेट्रोल पंप के पूरब एनएच 31 पर उनकी बाइक सड़क पार कर रही एक नीलगाय से टकरा गई. तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने तीनों को इलाज के लिए सोनबरसा अस्पाल पहुंचाया और मोबाइल फोन से उनके घर सूचना दिया. तीनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, तब तक घायलों को परिजन अस्पताल पहुंचे और तीनों को बेहतर इलाज के लिए छपरा ले गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’