शक्ति स्थल स्कूल में मनाई गई मुंशी प्रेमचंद जयंती

बलिया। स्थानीय चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल में मानव कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई. संस्थान के मंत्री दुर्गादत्त त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.
त्रिपाठी ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद्र गरीब परिवार में जन्म लेने और अल्पायु में ही पिता की मृत्यु हो जाने के कारण इनका बचपन बडे़ अभाव में व्यतीत हुआ. किंतु जिस साहस और परिश्रम से इन्होंने अपना अध्ययन जारी रखा वह साधनहीन, किंतु कुशाग्रबुद्धि और परिश्रमी छात्रों के लिए प्रेरणाप्रद है. प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि इनकी सहानुभूति भारत की दलित जनता, शोषित किसानों, मजदूरों और उपेक्षित नारियों के प्रति रही है.
श्रीमती अम्बिका ने कहा कि प्रेमचंद्र जी विषय एवं भावों के अनुरूप शैली को परिवर्तित करने में दक्ष थे. इस मौके पर शिवशंकर सिंह, संतोष ठाकुर, अतुल पाण्डेय, ओमप्रकाश त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, नीरज कुमार वर्मा, नीलू श्रीवास्तव, सोनी चैबे, दुर्गा उपाध्याय, स्वाती सिंह, सोनी पाण्डेय, नैनलता उपस्थित रही. संचालन साकेत त्रिपाठी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’