अमीर गरीब सबके लिए समान शिक्षा की मांग को लेकर धरना

बैरिया(बलिया)। पूरे देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने व अमीर गरीब सबके बच्चों को एक तरह के विद्यालय में शिक्षा देने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने बैरिया तहसील में एक दिवसीय धरना दिया. श्री यादव ने कहा कि या तो प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षा का स्तर गुणवत्ता पूर्ण कर दिया जाय कि सब अपने बच्चों को यहां पढवाने में रुचि लें, या फिर एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू की जाय. अपनी इस मांग को लेकर राधेश्याम यादव पैदल, सायकिल व दण्डवत यात्रा कर चुके हैं.

http://https://youtu.be/LzzGgjGXHFE

कहे जब तक यह लागू नहीं होता उनका संघर्ष जारी रहेगा. शाम पांच बजे के लगभग धरनारत लोगों ने अपनी मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पत्रक सौंपा. धरना में विनोद मानव, अरशद हिन्दुस्तानी,विशाल यादव, कृष्णा यादव, मुलायम, राजू, छोटे तिवारी, स्वामीनाथ,हरि केसरी आदि दर्जनों लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’