चीनी मिल की जमीन अवैध कब्जेदारों से कराया गया मुक्त

रसड़ा (बलिया)। दि किसान सहकारी चीनी मिल गोदाम के नाम से दर्ज भूमि पर वर्षों से अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वाले सात लोगों के विरूद्ध गड़वार थाने में लोक संपति क्षति निवारण अधिनियम के तहत सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रसड़ा तहसील क्षेत्र के चिलकहर निवासी रामजी प्रसाद पुत्र स्व. ताड़कनाथ ने जन सुनवाई के अंतर्गत अराजी नम्बर 309 रकबा 0.040 हेक्टेयर भूमि जिसकी कीमम लगभग ढाई करोड़ पर कब्जा किए जाने की शिकायत की थी जिसको प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए एसडीएम विपिन कुमार जैन ने तहसीलदार, गडवार थानेदार व राजस्व निरीक्षक आदि कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को मुक्त कराया. सोमवार को अवैध रूप से सरकारी सम्पति पर कब्जा किए जाने के मामले में राजस्व निरीक्षक अरविंद नाथ पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने रवींद्र सौनी, नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी पुत्र गण मुकतेश्वर निवासी चिलकहर, अनिल कुमार सैनी, मनोज सैनी पुत्र गण रवींद सैनी निवासी चिलकहर तथा शिवजी तथा शिवकुमार पुत्र गण मुनेश्वर सैनी निवासी चिलकहर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE