चौकिया प्रावि में बच्चों के साथ भेदभाव का आरोप गलत

जिलाधिकारी के आदेश पर बीईओ सीयर ने की जांच

बलिया। विकास खंड सीयर के प्राथमिक विद्यालय चौकिया में एमडीएम के भोजन खिलाने में भेदभाव संबंधित मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने इसकी जांच कराई है. खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने बकायदा जांच करके रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. जिसके अनुसार यह आरोप गलत मिला है. किसी भी बच्चे के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है.

खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक, विद्यालय में 241 बच्चे पंजीकृत हैं और प्रधानाध्यापक के साथ तीन अध्यापक हैं. कुछ छात्र विद्यालय की थाली में भोजन न करके अपने घर से थाली लाते हैं. लेकिन 22 जुलाई को एक-दो बच्चे बर्तन नहीं लाए थे. प्रधानाध्यापक ने बर्तन लाने को कहा तो बच्चों ने मना कर दिया. इस पर रसोईया ने वैकल्पिक तौर पर पत्तल की व्यवस्था कर उन बच्चों को भोजन कराया. प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान और कुछ अभिभावकों ने भी जाति, धर्म या किन्हीं अन्य कारणों से भेदभाव के आरोपों से साफ इंकार किया है. खंड शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया है कि विद्यालय में नियमित अनुश्रवण किया जाता है. जिसमें विद्यालय का भौतिक और शैक्षणिक वातावरण बच्चों के अनुकूल पाया जाता रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’