बैरिया(बलिया)। अपने पार्टी के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विकासशील नेत्री शिला दीक्षित के निधन की सूचना पर स्थानीय कांग्रेस कैम्प कार्यालय शिवानंद सदन पर रविवार को उप्र कांग्रेस के सदस्य व पार्टी के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शिला दिक्षित के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत की शांति की प्रार्थना की गई. अपने संबोधन में श्री मिश्र ने कहा कि शिला दीक्षित का नाम लिए बिना दिल्ली का विकास अधूरा है. चाहे मेट्रो हो या स्काई ब्रिज या सरकारी स्कूलों की व्यवस्था या दिल्ली की हरियाली सब शिला जी के ही विकासशील सोच की देन हैं. उन्होने हर क्षेत्र में विकास की किरण से दिल्ली को सन्तृप्त किया है. सभा में श्री रामाधार पांडे , पारसनाथ वर्मा , विश्राम दूबे , रमेश मौर्य , बच्चा सिंह , डॉ विश्वकर्मा शर्मा , धर्मनाथ प्रसाद , श्रीराम मिश्र मुहम्मद शमीम , शिवजी प्रसाद , मनोज प्रसाद आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये.