एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र लूट कांड में पुलिस ने दो को दबोचा

बैरिया (बलिया)। एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र भीखाछपरा में दो जुलाई को हुए लूट कांड के दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. इनका एक साथी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. पुलिस ने इनके पास से नगदी, लूट की मोबाइल, बाइक व हथियार बरामद की है.
बाइक से आए बदमाशों ने दो जुलाई को दिनदहाड़े भीखा छपरा में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र पर हथियार की नोंक पर लूट पाट की थी. इसके खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बैरिया पुलिस संग स्वाट टीम को लगाया था. पुलिस का दावा है की सीओ उमेश यादव, बैरिया एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह, चांददियर चौकी इंचार्ज विवेक पाण्डेय व श्याम सुंदर सिंह यादव बदमाशों की गिरफ्तारी की योजना बना रहे थे. इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि लक्ष्मण छपरा मोड़ के निकट से लूटकांड के आरोपित लक्ष्मण छपरा निवासी इशांत सिंह व अभय चौबे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस पर टीम ने सक्रियता दिखते हुए मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख बदमाश भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर बाइक के साथ इन दोनों को दबोच लिया. इनके पास से तलाशी में 32 बोर का रिवाल्वर व चार जिंदा कारतूस व लूट के 16 हजार रुपये बरामद हुए. एसएचओ ने बताया कि गाजीपुर के लूटकांड में गोली लगने से घायल जेल में बंद बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी विकास सिंह की जमानत व इलाज के लिए उक्त ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की इन बदमाशों ने योजना बनाई थी. दो जुलाई को इस घटना का अंजाम भी दे दिया था. इसमें इशांत सिंह निवासी लक्ष्मण छपरा व शिवम सिंह निवासी कबीरपुर थाना बरहियाबाद थाना गाजीपुर शामिल थे. जबकि बैरिया थाना क्षेत्र के चौबेटोला निवासी अभय चौबे ने इस घटना का रेकी किया था. बताया कि इस घटना में कुछ अन्य लोगों की भी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है. आरोपित इशांत सिंह ने बताया कि लूट 80 हजार की नहीं बल्कि 40,700 की हुई थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE