


सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के विकास खण्ड पंदह मे ब्लॉक प्रमुख पद के लिए होने वालें उपचुनाव के तहत बुधवार को कुल दो महिला उम्मीदवार कलावती देवी पत्नी शिवनाथ गुप्ता निवासी खेजुरी व शारदा देवी पत्नी सनातन पाण्डेय निवासी मुजही ने निर्वाचन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया. वहीं प्रस्तावकों के रूप में कलावती देवी के प्रस्तावक शेषनाथ गुप्ता व शारदा देवी के प्रस्तावक तेतरी देवी मौजूद रहीं.
ज्ञात हो कि ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कुल तीन ध्रुवतारा देवी, कलावती देवी व शारदा देवी ने नामांकन पत्र खरीदा था.
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे इस उपचुनाव में 18 जुलाई को पर्चा वापसी व 19 जुलाई को 11 वजे से 3 बजे तक मत डाले जायेंगे. उसी दिन 3 से 4 बजे के बीच मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. इस उपचुनाव मे कुल 74 मतदाता इन दो महिला उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला करेंगे.
