

बलिया। गड्ढे में डूबने से मनियर में एक बच्चे की और सिकंदरपुर में एक किशोरी की मौत हो गई.
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के पन्दह निवासी रविद्र राम की 14 वर्षीय पुत्री चंदा की किकोढा गांव के सामने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. वह साइकिल से स्कूल जा रही थीं. वह अभी गांव से कुछ ही दूर गईं थीं. सड़क पर बह रहे तेज गति के पानी में साइकिल चलाने के दौरान वह किनारे लगे पानी में गिर गईं. गड्ढे में पानी आधिक होने कारण वह उसमें डूब गईं. यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े. किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
उधर, मनियर थाना क्षेत्र के ताजपुर मुडियारी में बच्चों के साथ गड्ढे में स्नान करते वक्त वशिष्ठ बिंद का आठ वर्षीय पुत्र आदित्य की डूबने से मौत हो गई. आदित्य कुमार अपने साथियों के साथ गांव से बाहर एक पानी भरे गडढे में स्नान करने गया था. इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया. उसे डूबते देख साथ के बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों का शोर सुन आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. किसी तरह से उसे गहरे पानी से बाहर निकाला गया. साथ ही उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
2 minors drown in water pit in Sikandarpur & Maniar, Ballia
