जल जमाव और बिजली समस्या से शीघ्र मिले निजात: नेता प्रतिपक्ष

बांसडीह(बलिया)। बरसात से हुई तबाही पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने जिला प्रशासन से जल जमाव और बिजली समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है. नेता प्रतिपक्ष ने दूरभाष पर बताया कि वर्षों बाद इस तरह की बरसात से न सिर्फ मुझे बल्कि किसानों को भी बरसात से भी खुशी है. परन्तु जो लोग धान की रोपाई किये हैं उनके लिये तो थोड़ी चिंता का विषय है. जिला प्रशासन से विशेष आग्रह है कि जहाँ भी शहरों, नगर पंचायतों में जल जमाव हुआ है, वहां पानी के निकास की त्वरित व्यवस्था हो,और तेज हवा के साथ बारिश होने से जिस जिस क्षेत्रो में बिजली की समस्या आई है, उससे भी आम जन को राहत दिलाया जाय. बिजली की व्यवस्था अधिक कर्मचारियों को लगाकर ठीक कराया जाय. टूटे हुए खम्भों को तत्काल ठीक कराया जाय ताकि लोगो पानी व बिजली की ब्यवस्था का सुचारू रूप से मिल सके. लोग अंधेरे से उजाला में रह सकें.

बाढ़ राहत पर भी हो निगरानी

राम गोविंद चौधरी ने जिला प्रशासन से कहा है, कि बलिया जनपद के दक्षिणी तरफ गंगा नदी है तो उत्तरी तरफ घाघरा नदी स्थित है. दोनों नदियों के बाढ़ से हमेशा जनपद में दोनों तरफ बाढ़ की स्थिति बनी रहती है. इसलिये आम जन के बाढ़ राहत पर भी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो. उन्होंने कहा कि ककर्घट्टा में पिछली बार की तरह ही इस बार गाँव को बचाया जाए. लोगो की भरपूर मदद की जाय.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’