एचटी तार के चपेट में आने से युवक की मौत

सिकंदरपुर(बलिया)। मौत कब, कहां, कैसे और किस रूप में आ जाए यह कहना मुश्किल है. इसीलिए सही कहा गया है कि नियति में जो लिखा है वह होकर ही रहता है. थाना क्षेत्र के मानापुर मोड़ के करीब खेत में चारा काट कर युवक जैसे ही सर पर लादकर घर जाने लगा कि ऊपर से गुजर रहे एचटी तार के संपर्क में आ गया. जिससे गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर जुटे लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. थाना क्षेत्र के तीर चेतन किशोर निवासी वीरेंद्र ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र चंदन ठाकुर बुधवार की सुबह मानापुर के समीप खेत में चरी काटने गया था. चरी काटने के बाद उसे सर पर ज्योंही उठाया कि ऊपर से गुजर रहे 11हजार एचटी तार के संपर्क में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर अचेत अवस्था में वहीं गिर गया. आसपास के लोग दौड़ते हुए उसके पास गए और उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर आए. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके मरने की खबर सुनने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्राम प्रधान रजनीश राय की सहायता से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’