

गोरखपुर। सेल टैक्स अफसर बन कर लुटता था ट्रक. आखिरकार बीस बोरी सुपारी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा. बीते 27 मई को सुपारी लदे दो ट्रक गोरखपुर से गुजर रहे थे. जांच के बहाने कुछ लोगों ने दोनों ट्रकों के ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर सुपारी लूट ली थी. ट्रक रोकने वाले खुद को सेल टैक्स अधिकारी बता रहे थे. पीड़ित ड्राइवर ने गोरखपुर पुलिस को सूचित किया तो मामले में कार्रवाई शुरू हुई.
पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कुछ दिन पूर्व आजमगढ़ से इस लूटकांड में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन नकली सेल टैक्स अधिकारी पकड़ से बाहर था. रविवार को मीडिया को पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सुपारी कांड का मुख्य आरोपी, जो नकली सेल टैक्स अधिकारी बना हुआ था, वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए गोरखपुर में है. बड़हलगंज-देवरिया रोड पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति बलिया का रहने वाला जय प्रकाश सिंह उर्फ पिंटू है, जिसे ट्रक ड्राइवर ने पहचान किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अयोध्या के बिजुलियाडिह निवासी वीरेंद्र यादव और किशनुदासपुर निवासी अशोक शर्मा के रूप में हुई थी. पूछताछ में फरार आरोपियों की पहचान आजमगढ़ के सहाबुद्दीनपुर निवासी प्रदीप यादव, बलिया के खरीद निवासी दिनेश यादव और बलिया के अकटही निवासी प्रवीण सिंह के रूप में हुई.

पुलिस के अनुसार आरोपी जय प्रकाश सिंह ने सुपारी लदे ट्रक लूटकांड की पूरी कहानी बयां की. जय प्रकाश ने बीस बोरी सुपारी अपने घर से बरामद करवाया. जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी बलिया के प्रवीण सिंह के कहने पर घटना को अंजाम दिया. इस घटना में उसके साथ प्रवीण सिंह के अलावा सिंटू पांडेय भी था, जो ड्राइवर है. इसके अलावा कल्लू पंडित, राजू खान, लीला पंजाबी सहित दो अन्य भी थे. स्विफ्ट कार व स्कार्पियो गाड़ी से वे लोग फोरलेन पर भाटपार के पास ट्रक लूट ले गए थे.