बैरिया(बलिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संरकृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित पूर्व माध्यमा (हाई स्कूल) व उत्तर माध्यमा (इन्टरमीडिएट) का परीक्षाफल प्रकाशित हो गया है. इसका अंकपत्र भी विद्यालय पर आ गया है. उक्त जानकारी देते हुए द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति उमा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने सम्बन्धित छात्र छात्रओं से अंकपत्र प्राप्त कर अगली कक्षाओं मे प्रवेश करा लेने का निर्देश दिया है.