सभासदों ने प्रेस कांफ्रेंस कर ईओ व अध्यक्ष पर लगाया लूट-खसोट का आरोप

बलिया। नगर पालिका बलिया के सभागार में सोमवार को सभासदों ने प्रेस कांफ्रेंस किया. सभासदों ने कहा कि अध्यक्ष हम लोगों के नगर निकाय मंत्री से मिलने के बाद पूरी तरह से बौखला गए है और मंत्री उपेन्द्र तिवारी व विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल तथा सभासदों के खिलाफ अनाप-सनाप आरोप लगा रहे है. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कहा कि वो खुद को ईमानदार साबित करने में लगे है. जबकि वे है कि दूसरे पर आरोप लगाने से पहले उन्हें खुद को झाकने की जरूरत है.
सभासदों ने कहा कि जनता ने उन्हें फार्म भरने के लिए नहीं नगर के विकास के लिए चुना है. जो वो कर नहीं रहे है. नगर पालिका के कई वार्डो से अमृतपाली, काशीपुर, काजीपुरा, हरपुर बार-बार अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने विगत एक वर्ष से पानी में डूब रहा और नगर अध्यक्ष ईमानदार बनने में लगे है. जबकि विधायक ने तीन करोड़ 66 लाख के नाले की स्वीकृति मंत्री से कह कर करा दिये.
सभासद संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू ने कहा कि अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष पिछले डेढ़ साल में किसी भी वार्ड में एक भी ईट नहीं रखे. बल्कि फर्जी भुगतान करने लगे रहे. सभासद संघ के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा गोलू ने कहा कि सफाई के नाम पर लूट, डस्टबीन के नाम पर लूट, डोर टू डोर क्लेक्शन पर लूट, पाइप लाइन घोटाला, एलईडी के नाम पर घोटाला, मेला के नाम पर घोटाला, घर-घर डस्टबीन के नाम पर घोटाला, बिना इस्टीमेट अपने लोगों से काम कराना और बाद में खानापूर्ति करना आदि है. सभासद प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने कहा कि बलिया नगर पालिका के अध्यक्ष की मानसिक स्थिति पूरी तरह खराब हो चुकी है. वो जबरदस्ती ईमानदार बन रहे है.
पत्रकार वार्ता में सभासद ददन यादव, हरिशंकर राय, अखिलेश सिंह, झिंगन, शमशाद कुरैशी, अमित दूबे, उमेश कुमार, सुभाष वर्मा पम्मी सिंह, सभासद प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव, झुलन गिरि, शकील अहमद, बिक्की शाह, बब्लू गोड़, हीरालाल, कमलेश भारती आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’