बलिया। बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना की ओर से जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत के निर्देशानुसार कला शिक्षक डॉ. इफ्तेखार खान की देखरेख में पोस्टर कला प्रतियोगिता का आयोजन जीजीआईसी बलिया के सभागार में हुआ.
इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया. अपने बनाये गये पोस्टर में चित्र के साथ-साथ एक से बढकर एक संदेशो के साथ श्लोगन भी लिखकर जन मानस से बेटी बचाओ की अपील किये थे. कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय ने बताया कि इसकी एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी और चयनित कर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा. विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमुद श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.