बैरिया(बलिया)। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इण्डिया पर बैरिया में ग्रहण लग गया है. आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग सड़क पर उतरने लगे है. भारत सरकार ने आधार कार्ड को एक विशिष्ट पहचान पत्र का दर्जा दिया है. अभी भी बहुत लोगो के पास आधार कार्ड नही है. सरकार ने सभी राष्ट्रीयकृत बैकों और डाकघरों को सख्त निर्देश दिया है कि आधार कार्ड बनाए. लेकिन बैरिया तहसील मे एक डाकघर को छोड़ कर किसी डाकघर और बैक ने अब तक आधार कार्ड बनवाना शुरू नही किया है. इस कारण बहुत लोग आधार कार्ड चाह कर भी नही बनवा पा रहे.
बैंक मे खाता खोलना, स्कूल मे नामांकन से लेकर हर जगह आधार अनिवार्य रुप से मांगा जा रहा है. आधार कार्ड सभी का बन जाय इसके लिए सरकार ने विगत दो वर्ष पूर्व मे ही सभी डाकघरों राष्ट्रीयकृत बैकों को दो दो लाख का मशीन उपलब्ध करा दिया था. लेकिन बैरिया तहसील की बात करे तो यह व्यवस्था डाकघर दलन छपरा के अलावा किसी डाकघर और बैंक मे शुरु नही हो पाया है. आखिर इसका कारण भी स्पष्ट नही हो पा रहा है. किसी किसी बैंक पर यह चर्चा है कि स्टाफ की कमी से आधार बनाने का कार्य शुरु नही हो पा रहा है. डाकघर दलन छपरा पर आधार बनाने के लिए रोजाना सैकड़ो लोगों की लाइन लग रही है. बिहार नजदीक होने के कारण दलन छपरा डाकघर पर बिहार से भी लोग आधार बनाने के लिए पहुंच रहे है. अगर सारे बैंक व डाकघर आधार बनाने लगे तो शीघ्र ही सभी लोगो के पास आधार कार्ड उपलब्ध हो सकता है. जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि सभी बैंक व डाकघरों को आदेशित कर शीघ्र आधार पजींकरण की प्रक्रिया शुरु करायें.