बाइकों की टक्कर में तीन घायल

सिकंदरपुर(बलिया)। बिल्थरा मार्ग पर बंशी बाजार चट्टी के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल हो गए. एक का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

बुधवार की दोपहर को मनोज कुमार रावत (35)पुत्र रमाशंकर रावत, तथा शिव जी उर्फ दाऊद कुमार रावत (22) पुत्र रामाश्रय रावत निवासी सिकन्दरपुर, बेल्थरा से बाइक द्वारा सिकंदरपुर अपने घर वापस आ रहे थे. जैसे ही बंसी बाजार के समीप पहुंचे पहुंचे कि अचानक ज्ञान कुंज अकैडमी के सामने पीछे से आ रहे बाइक सवार राकेश कुमार 21 पुत्र राम आशीष निवासी भुढ़ा डीह से पीछे से टक्कर होगी तथा सामने से आ रहे एक और अन्य बाइक से भी राकेश कुमार की बाइक जाकर टकरा गई. जिसमें तीनों बाइक पर सवार 5 लोग गिरकर घायल हो गए.
घटना के बाद वहा पर जुटे स्थानीय लोगों नें सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भेजवाया. जहां पर डक्टर नें प्राथमिक उपचार के बाद मनोज रावत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’