

बलिया। जिले के प्रभारी अधिकारी सेंथिल पांडियन सी. के निर्देश पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले उचित दर दुकानदारों के साथ उपजिलाधिकारी अश्विनी श्रीवास्तव ने बैठक की. बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि राशन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाना है. ऐसा करना है कि गांव की हर जनता को उनका अधिकार मिले.
बैठक में उन्होंने सभी कोटेदारों का निर्देश दिया कि केंद्र पर साइन बोर्ड, रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड तथा सतर्कता समिति सदस्यों का नाम लिखवाएं. उचित दर विक्रेता का केंद्र ग्राम पंचायत के अंदर निर्धारित चौहद्दी पर होनी चाहिए. अंत्योदय योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों की सूची भी केंद्र पर चस्पा होनी चाहिए. साथ ही दुकान पर शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर, पूर्ति निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी तथा संबंधित उप जिलाधिकारी का मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित होना चाहिए. यह भी साफ किया कि खाद्यान्न का वितरण ई-पास मशीन एवं आईरस मशीन से ही किया जाए. अगर कभी ई-पास मशीन खराब हो जाए तो तत्काल टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं. एसडीएम ने कहा कि उचित दर विक्रेता अपना कोटा कार्ड, स्टॉक रजिस्टर तथा वितरण रजिस्टर निर्धारित प्रारूप पर बनाकर रखें और उसको हमेशा अपडेट रखें. बैठक में डीएसओ केजी पांडेय, डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे.
