बलिया। एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत बलिया में बिंदी व्यवसाय के लिए 10 लाभार्थियों को वित्त पोषण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2019 में जनपद के 156 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य मिला है. लाभार्थियों का चयन टास्क फोर्स कमेटी के माध्यम से किया जाएगा. जिला उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. एक जनपद एक उत्पाद योजना का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून है. जबकि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित है. दोनों योजनाओं की पात्रता के संबंध में उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक जनपद का ही हो और किसी वित्तीय संस्था का डिफाल्टर ना हो. आरक्षित श्रेणी के आयोजकों को जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है. इसके साथ एक शपथ पत्र देना होगा कि केंद्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत कोई अनुदान या सब्सिडी नहीं प्राप्त किया हो. इस योजना के अंतर्गत परिवार के एक ही सदस्य को ऋण मिलेगा.