सिकंदरपुर(बलिया)। मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. जो मनुष्य अपने लिए जीता है. वह कोई जीवन नहीं है. लेकिन जो दूसरों के लिए समर्पित हो अपना जीवन न्योछावर कर दे वही वास्तव में जीवन है. इसी की मिसाल आज देखने को मिली. अनन्या एग्रो प्रोडक्ट के तत्वधान में राहगीरों को गोठाई चौराहे पर शरबत पीला समाज को आज एक मानवीय सेवा का मिसाल दिया गया. इस अभियान में क्षेत्रीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया. राहगीरों को ठंडा पानी शरबत पिलाकर के और अपने को पुनीत अनुभव कर रहे थे. वहीं अनन्या एग्रो प्रोडक्ट के चेयरमैन सनी सिंह ने कहा कि यह अभी हमारे सामाजिक जीवन की शुरुआत है. हम अपने इस कंपनी के माध्यम से मानवी सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. मेरा अभियान है कि गांव के निराश्रित, गरीब ,मजलूम लोगों की हरसंभव आर्थिक मदद करके उनको एक अलग स्थान दिलाया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि मानव सेवा परमो धर्मः. मानव सेवा से बढ़कर के कोई सेवा नहीं है. इस मौके पर क्षेत्र के युवा समाजसेवी मनीष सिंह राणा, बाबू सिंह, नरेंद्र शर्मा, गुड्डू सिंह, छोटू सिंह,कृष्ण कुमार सिंह, अंजनी सिंह आदि सहित सैकड़ों लोगों ने इस सामाजिक कार्य में भाग लिया.