कछुआ के शिवमंदिर से शुरू यात्रा का भृगुजी मंदिर मेें हुआ समापन
बलिया। पीएम नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने को लेकर रविवार को एक युवक ने तपती धूप में लेट-लेट कर महर्षि भृगुजी मंदिर तक की तेरह किमी की यात्रा पूरी की. भृगुजी मंदिर पहुंचकर भाजपा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया और इस कठिन तपस्या पर बधाई देते हुए कहा कि महर्षि भृगु मनोकामना को अवश्य पूरा करेंगे.
दुबहर थाना अंतर्गत कछुआ गांव निवासी चैकीदार दीपक सिंह राजपूत 24 वर्ष पुत्र फतेबहादुर सिंह ने रविवार को तड़के तीन बजे अपने गांव स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर 13 किमी की यात्रा प्रारम्भ की. इस यात्रा में साथियों ने साथ दिया. यात्रा के सहयोगियों में गांव के पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह, पीयूष तिवारी, रणवीर सिंह, श्याम कुमार सिंह, नंदन सिंह, अभिनंदन सिंह, दीपक पाण्डेय, राजू सिंह, गंगा प्रकाश पाण्डेय, विवेक सिंह, गोलू दुबे, नवीन सिंह, विशाल सिंह, चंदन सिंह, नवनीत ओझा, अभिषेक सिंह, राघव सिंह, कन्हैया वर्मा, प्रदीप ठाकुर, राजेश सिंह शामिल रहे.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा के समय देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. जगह-जगह लोगों ने स्वागत भी किया. शहीद मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव नगवां पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, आदर्श पाठक, बब्बन विद्यार्थी, संजय जायसवाल, डा. सुरेश प्रसाद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. शिवरामपुर में वशिष्ठदत्त पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय तथा सहरसपाली में राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने इस कठिन तपस्या के लिए बधाई दी. नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल, पंकज पाठक ने कदम चैराहा पर स्वागत किया.
महर्षि भृगु जी मंदिर में सायं तीन बजे पहुंचने पर भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी मणिराम मिश्र, नगर क्षेत्र प्रभारी रंगनाथ मिश्र ने केशरिया पगड़ी बांधकर स्वागत किया. लोकसभा क्षेत्र के संयोजक शेषमणि राय, सुशील मिश्र, कामांतक पाण्डेय, संजीव सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. समापन के मौके पर भारी संख्या में शुभचिंतक मौजूद रहे. लोकसभा क्षेत्र प्रभारी विजय बहादुर दुबे ने आर्शीवाद प्रदान किया.