अमर उजाला के पत्रकार दयाशंकर तिवारी को मातृ शोक

बैरिया(बलिया)। लालगंज क्षेत्र से ‘अमर उजाला’ के पत्रकार दयाशंकर तिवारी ‘मुखियाजी’ के लगभग 90 वर्षीय माताजी देवरशनी देवी का बुधवार की शाम हृदयगति रुकने से निधन हो गया. इस खबर से क्षेत्र के शिक्षक, समाजसेवियों में शोक की लहर फैल गई. उनके दरवाजे पर सांत्वना देने वालों का तांत्रिक लग गया. स्वर्गीया देवरशनी देवी अपने पीछे, पुत्र, पौत्र सहित भरा पूरा खुशहाल परिवार छोड़ गई हैं. उनका अंतिम संस्कार गुरूवार को अहले सुबह सतीघाट बहुआयामी में पवित्र गंगा तट पर विधि-विधान से किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’