

सहतवार(बलिया)। रविवार को क्षेत्र के ग्राम सभा कोलकला में अराजक तत्वों द्वारा भाजपा के प्रचार वाहन के ड्राइवर से मारपीट के मामले में पुलिस ने ड्राइवर की तहरीर पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. भाजपा के प्रचार वाहन के ड्राइवर बांसडीह थाना क्षेत्र के गोड़घप्पा निवासी प्रमोद तिवारी कोलकला ग्राम सभा की तरफ प्रचार वाहन लेकर गए थे. इसी बीच तीन की संख्या में गांव के ही युवकों ने प्रचार वाहन को रोककर लाउडस्पीकर बन्द कराने लगे. इस पर ड्राइवर ने बोला कि यह प्रचार वाहन है. इसका परमिट है. इस पर युवकों ने इनकी जमकर पिटाई कर दी. भाजपा नेताओं ने सहतवार थाने पर पहुंचकर इसकी शिकायत की. इस पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
