रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाते समय कुकर फटने से एक महिला बुरी पर झुलस गई. आनन-फानन में परिजन झुलसी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया. गुड़िया 25 वर्ष पत्नी पिन्टू घर में खाना बना रही थी कुकर फट गया जस गंभीर रूप से झुलस गयी. इलाज के दौरान उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.