


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए सात उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है. रवि किशन को गोरखपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी के स्थान पर प्रवीण निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है.
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से संगम लाल गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है. संगम लाल इस समय विधायक है. अम्बेडकर नगर से मुकुट बिहारी तो देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी को टिकट मिला है. जौनपुर से केपी सिंह और भदोही लोकसभा सीट से रमेश बिन्द को टिकट दिया गया है. गोरखपुर और देवरिया में सातवें चरण यानी 19 मई को चुनाव होंगे. वहीं प्रतापगढ़, अम्बेडकर नगर, जौनपुर भदोही और संतकबीर नगर में छठे चरण यानी 12 मई को मतदान होंगे. वोटो की गिनती 23 मई को होगी.
